Home बड़ी खबरेnews लंदन दौरे पर मुख्यमंत्री सुक्खू ने वो काम किया, जो देश का कोई दूसरा CM नहीं कर सका! भाजपा MLA सुधीर शर्मा ने दावे पर उठाए सवाल

लंदन दौरे पर मुख्यमंत्री सुक्खू ने वो काम किया, जो देश का कोई दूसरा CM नहीं कर सका! भाजपा MLA सुधीर शर्मा ने दावे पर उठाए सवाल

During his visit to London, Chief Minister Sukhu accomplished something no other Chief Minister in the country could! BJP MLA Sudhir Sharma questioned the claim.

by punjab himachal darpan

शिमला.मनोज- हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने लंदन स्थित हाउस ऑफ लॉर्डस को संबोधित करने वाले देश के पहले मुख्यमंत्री बनकर इतिहास रचा है. ऐसा दावा सुक्खू सरकार ने किया है. इंडो-यूरोपियन बिजनेस फोरम द्वारा मंगलवार सायं आयोजित शिखर सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने अपना मुख्य भाषण दिया.

लंदन दौरे पर सुक्खू ने वो काम किया जो देश का दूसरा कोई सीएम नहीं सका!

सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने लंदन स्थित हाउस ऑफ लॉर्डस को संबोधित करने वाले देश के पहले मुख्यमंत्री बनकर इतिहास रचा है.

दरअसल, सीएम सुक्खू बेटी की एडमिशन के सिलसिले में लंदन गए हैं. उनकी बेटी कामुन ठाकुर को लंदन स्कूल ऑफ कॉमर्स से लॉ की पढ़ाई करेंगी. वहीं, भाजपा विधायक सुधीर शर्मा ने सरकार के इस दावे को खारिज करते हुए झूठ फैलाने की बात कही है. साथ ही उन्होंने प्रेस नोट भी शेयर किया. अहम बात है कि हाउस ऑफ लॉर्ड्स ​​यूनाइटेड किंगडम की संसद का ऊपरी सदन है और हाउस ऑफ कॉमन्स निचले सदन को कहा जाता है.

सरकारी प्रेस रिलीज के अनुसार, सीएम ने अपने संबोधन में वैश्विक निवेशकों को हिमाचल प्रदेश में स्वच्छ ऊर्जा, पर्यटन, बागवानी, सूचना प्रौद्योगिकी और स्वास्थ्य क्षेत्रों में संभावनाएं तलाशने के लिए आमंत्रित किया. विश्वास और लचीलेपन की ठोस नींव पर आधारित निवेशक हितैषी नीति पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश निवेश के लिए एक आकर्षक गंतव्य है. इस अवसर पर उन्होंने राज्य की शत-प्रतिशत साक्षरता दर पर भी प्रकाश डाला

You may also like