पृथ्वी सिंह ठाकुर :-पुलिस थाना क्षेत्र संसारपुर टैरेस में खैर के अवैध कटान मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इंदौरा के इंदपुर निवासी अजय कुमार को मुख्य आरोपी बलविंद्र उर्फ बंटी से पूछताछ के बाद पकड़ लिया।
इस कार्रवाई की शिकायत वन रक्षक युद्धवीर सिंह (कोटला बीट) ने दर्ज करवाई थी। उन्होंने बताया कि जंगलों में खैर की अवैध कटाई हो रही थी और यह कार्रवाई शिकायत के आधार पर की गई। इससे पहले 20 सितंबर को पुलिस ने बलविंदर उर्फ बंटी, निवासी धनदा, तहसील फतेहपुर को मंड रायतपुर से गिरफ्तार किया था। बलविंद्र पर पहले भी 32 मामले विभिन्न धाराओं में दर्ज हैं।
एसपी देहरा मयंक चौधरी ने बताया कि मामले की जांच लगातार जारी है। उन्होंने कहा कि अवैध खैर कटान के मामलों पर सख्ती बरती जा रही है और सभी आरोपियों को कानून के तहत कड़ी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।