मनोज :-एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर नूरपुर के बागनी में कार सवार जम्मू-कश्मीर के सांबा निवासी दो युवकों से 51.02 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद किया है। एएसपी एएनटीएफ कांगड़ा राजेंद्र जसवाल ने बताया कि टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि एक जेएंडके नंबर की कार में दो युवक बागनी स्थित एक निजी स्कूल के पास नशीला पदार्थ लेकर बैठे हैं। मौके पर दबिश देने पर कार सवार फारुख अहमद (35), निवासी निहारी और अब्दुल हबीब (22), निवासी बधेरी, जिला सांबा (जम्मू-कश्मीर) से नशीला पदार्थ बरामद हुआ। राजेंद्र जसवाल ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना नूरपुर में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है