मयंक :-निरीक्षक खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले ऋचा सैनी ने मंगलवार को लंबागांव, जयसिंहपुर, लोअर लंबागांव, अपर लंबागांव, झुंगादेवी और तलवाड़ के बाजारों में निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान 40 खाद्य स्थलों की जांच की गई, जिनमें 16 पर उल्लंघन पाए गए। इस दौरान वाणिज्यिक उद्देश्यों के लिए उपयोग किए जा रहे 18 घरेलू एलपीजी सिलिंडर जब्त किए गए। इस कार्रवाई में पुलिस थाना लंबागांव की टीम भी मौजूद रही। ऋचा सैनी ने कहा कि यह कार्रवाई तरलीकृत पेट्रोलियम गैस (आपूर्ति एवं वितरण का विनियमन) आदेश, 2000 के तहत की गई, जो आवश्यक वस्तु अधिनियम, 1955 के अंतर्गत की गई। उन्होंने चेतावनी दी कि भविष्य में ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी
वाणिज्यिक उपयोग करने पर 18 गैस सिलिंडर जब्त
18 gas cylinders seized for commercial use
previous post