Home बड़ी खबरेnews महंगाई का झटका! हिमाचल में एक दिन की राहत के बाद पांच रुपये बढ़े सीमेंट के दाम

महंगाई का झटका! हिमाचल में एक दिन की राहत के बाद पांच रुपये बढ़े सीमेंट के दाम

Inflation shock! After a day's relief, cement prices in Himachal Pradesh have risen by five rupees.

मधु शर्मा :-हिमाचल प्रदेश में सीमेंट उपभोक्ताओं को महज एक दिन की राहत के बाद फिर महंगाई का झटका लगा है। राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने कतिपय माल के वहन पर कर (सीजीसीआर) में संशोधन करते हुए सीमेंट पर लगने वाला कर 11 से 16 रुपये प्रति बैग कर दिया है। नई दरें सोमवार रात 12 बजे से पूरे प्रदेश में लागू हो गई हैं।

 

 

 

सोमवार सुबह ही जीएसटी दरों में कटौती से सीमेंट के दामों में 35 से 40 रुपये प्रति बैग तक की कमी आई थी। उपभोक्ताओं ने इसे बड़ी राहत माना था। कर में 5 रुपये प्रति बैग की बढ़ोतरी से अब सीमेंट के दाम फिर बढ़ गए हैं। अब प्रदेश में एसीसी गोल्ड सीमेंट 440 रुपये से बढ़कर 445 रुपये प्रति बैग, एसीसी सुरक्षा सीमेंट 390 से 395 रुपये, बांगड़ सीमेंट 380 से 385 रुपये और अल्ट्राटेक सीमेंट 390 से बढ़कर 395 रुपये प्रति बैग मिलेगा।

सीमेंट की कीमतें बढ़ने से सरकारी और निजी दोनों तरह के निर्माण कार्यों की लागत बढ़ेगी। विभाग के सचिव की ओर से जारी अधिसूचना में स्पष्ट किया गया है कि मंत्रिमंडल की 15 सितंबर की बैठक में लिए गए निर्णय के आधार पर यह संशोधन किया गया है। सरकार का तर्क है कि राज्य के राजस्व में वृद्धि और वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए यह कदम आवश्यक है।

You may also like