Home बड़ी खबरेnews लुधियाना में देर रात वारदात: यूथ कांग्रेस नेता के भाई को गोलियों से भूना, पैसों के लेन-देन में की गई फायरिंग

लुधियाना में देर रात वारदात: यूथ कांग्रेस नेता के भाई को गोलियों से भूना, पैसों के लेन-देन में की गई फायरिंग

Late night incident in Ludhiana: Youth Congress leader's brother shot dead, firing took place over money transaction

लुधियाना के हलका साहनेवाल एरिया में रहने वाले यूथ कांग्रेस नेता अनुज के भाई अमित की देर रात गोली मार हत्या कर दी गई।

 

 

जानकारी के अनुसार, अमित शराब का अहाता चलाता था। पैसों के लेन देन में अहाते में ही उसे गोली मारी गई है। सूचना मिलने के बाद अमित के परिजन और पुलिस के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए।

 

अमित को शेरपुर चौक पर स्थित निजी अस्पताल में पहुंचाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना साहनेवाल की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार अमित का भाई अनुज यूथ कांग्रेस नेता है और अनुज की पत्नी हल्का साहनेवाल के वार्ड से निगम चुनाव भी लड़ चुकी है। जांच अधिकारी एएसआई सूबा सिंह ने बताया कि फिलहाल शव निजी अस्पताल में है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

You may also like