नवरात्रों में हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के चुनिंदा होटलों में सैलानियों को नवरात्र स्पेशल थाली उपलब्ध करवाई जाएगी। इसमें पनीर मखाना, आलू जीरा, उड़िया कद्दू, खीरा रायता, शिव राइस, ओगला रोटी, बाथू और साबूदाना की खीर और ताजे फल परोसे जाएंगे।
पर्यटन निगम के प्रबंध निदेशक डॉ. राजीव शर्मा ने नवरात्र विशेष थाली तैयार करने के निर्देश दिए हैं। निगम के महाप्रबंधक अनिल तनेजा ने बताया कि नवरात्र स्पेशल थाली में ऐसी खाद्य वस्तुएं परोसी जाएंगी, जिन्हें व्रत के दौरान खाया जा सकता है। एचपीटीडीसी की इकाइयों में होटल हॉलिडे होम शिमला, आशियाना, गुफा रेस्टोरेंट शिमला, पीटरहॉफ, विली पार्क, होटल ज्वालाजी, चिंतपूर्णी हाइट्स, यात्री निवास चांमुडाजी, टी बड पालमपुर, धौलाधार धर्मशाला, श्रीखंड सराहन, टूरिस्ट इन रिवालसर, रेणुकाजी, हाटू नारकंडा, बघाल दाड़लाघाट, लेक व्यू बिलासपुर, हमीर हमीरपुर, मणिमहेश डलहौजी और होटल इरावती चंबा में यह सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। अधिक जानकारी निगम की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
एचपीटीडीसी के उप महाप्रबंधक रविंद्र कुमार संधू ने बताया कि शिमला के हॉलीडे होम में ग्राहकों की सुविधा के लिए स्पेशल नवरात्र थाली की उपलब्ध करवाई गई है।
अब 30 सितंबर तक होटलों में बुकिंग पर डिस्काउंट
मानसून सीजन में भारी बारिश का दौर थमने के बाद होटल कारोबार को बढ़ाने के मद्देनजर राज्य पर्यटन विकास निगम ने होटलों में ठहरने पर 20 से 40 फीसदी के डिस्काउंट देने की समय सीमा बढ़ा दी है। अब पर्यटकों के लिए होटलों में यह छूट 30 सितंबर तक रहेगी। इससे पहले, यह छूट 15 जुलाई से 12 सितंबर तक की थी। पर्यटन निगम के अधिकांश होटलों में छूट की सुविधा मिलेगी।