अमृतसर में एक युवक ने स्वर्णकार पिता-पुत्र से दुखी होकर आत्महत्या कर ली। मरने से पहले युवक ने वीडियो बनाकर अपनी मौत का जिम्मेदार पिता-पुत्र को बताया। पुलिस द्वारा इस मामले में कार्रवाई की जा रही है।
गांव सुल्तान विंड में रहने वाले सुखविंदर सिंह का अपनी सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में कहा कि वह सुल्तान विंड रोड टाहलीवाला चौक के स्वर्णकार कवलजीत सिंह कंडा और उसके बेटे प्रिंस कंडा के पास काम करता है। पिता-पुत्र द्वारा उसके साथ हमेशा से गलत व्यवहार किया जा रहा है।
उनके कारण उसे एक झूठे केस का सामना करना पड़ा है। पिता-पुत्र से वह दुखी हो गया है। इसलिए वह जीना नहीं चाहता और अपनी जीवन लीला खत्म कर रहा है। उसकी मौत के जिम्मेदार कमलजीत सिंह कंडा और उसका बेटा प्रिंस कंडा होगा। इसलिए वह जहरीला पदार्थ निकालकर आत्महत्या कर रहा है।
जहरीला पदार्थ निगलने के बाद सुखविंदर सिंह अपने घर से निकल गया। परिवार द्वारा उसकी काफी तलाश की गई। लेकिन कोई पता नहीं चला। उसकी लाश माल ऑफ अमृतसर के नजदीक एक गली में से मिली है। थाना मकबूल पुरा की पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को कब्जे में लेकर पहचान के बाद परिजनों को सूचित किया गया। पुलिस द्वारा सिविल अस्पताल से पोस्टमार्टम करवा कर लाश को परिजनों के हवाले कर दिया गया है।