Home बड़ी खबरेnews छेड़छाड़ का विरोध करने पर कारोबारी व परिवार पर हमला

छेड़छाड़ का विरोध करने पर कारोबारी व परिवार पर हमला

Businessman and his family attacked for protesting molestation

by punjab himachal darpan

लखनऊ। पारा इलाके में शनिवार रात युवती से छेड़खानी के विरोध पर शोहदों ने निर्माण सामग्री कारोबारी के परिवार पर हमला बोल दिया। आरोपियों ने परिवार के साथ मारपीट करते हुए पथराव किया और उनकी कार क्षतिग्रस्त कर दी। पीड़ित परिवार शिकायत करके थाने से लौटा तो आरोपियों ने घात लगाकर फिर से उनकी कार पर हमला किया।

 

 

हमले में कारोबारी, उनके भाई, मां, पीड़ित युवती और एक परिचित को चोट लगी। कारोबारी को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनके सिर की हड्डी टूट गई है। इस मामले में पुलिस ने शोहदों के खिलाफ दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज की हैं

निर्माण सामग्री कारोबारी के सामने एक युवती अपनी विधवा मां के साथ रहती है। कारोबारी के भाई के अनुसार शनिवार की रात करीब आठ बजे युवती के घर के सामने कुछ युवक शराब पी रहे थे। इस बीच आरोपियों ने युवती के साथ छेड़छाड़ की। वह जान बचाकर कारोबारी के घर में घुस गई और मदद मांगी। इस पर कारोबारी के पिता घर से बाहर निकले और आरोपियों का डांटने लगे। इस पर आरोपी भड़क उठे और गाली-गलौज करने लगे।

 

खबर पाकर जिम में मौजूद कारोबारी भी घर पहुंच गए। आरोप है कि शोहदों ने कारोबारी, उनके पिता और मां के साथ मारपीट करते हुए घर पर पथराव किया। घर के बाहर खड़ी उनकी गाड़ी तोड़ डाली। सूचना पर पुलिस पहुंची तो आरोपी धमकी देते हुए भाग गए।

 

थाने से लौटते समय फिर किया गया हमला

 

घटना के बाद कारोबारी, मां, पीड़ित युवती, भाई और उनके दोस्त के साथ शिकायत लेकर पारा थाने पहुंचे। कारोबारी की मां ने नागेंद्र यादव, पदमन यादव, बब्बन यादव, श्रीकांत यादव, उदय यादव और 50 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया। रात करीब 11 बजे थाने से लौटते समय सूर्यनगर ढाल के पास घात लगाकर बैठे आरोपियों ने उन पर फिर से हमला कर दिया। कारोबारी के भाई के दोस्त की कार चारों तरफ से तोड़ डाली। कारोबारी को कार से घसीट कर निकाल कर उन पर धारदार हथियार, रॉड व डंडों से जानलेवा हमला किया। आरोपियों ने कारोबारी के भाई, उनके दोस्त, मां और पीड़ित युवती के साथ भी मारपीट की। पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी पीड़ित को धमकाते हुए वहां से भाग गए।

 

कारोबारी के भाई ने दर्ज कराई दूसरी एफआईआर

 

दोबारा हुए हमले में कारोबारी को सिर पर गंभीर चोट लगी। उन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई गई है। कारोबारी के भाई ने दूसरी बार हुए हमले के मामले में कुलदीप यादव, बब्बन यादव, शिवा ठाकुर, वीर यादव, उदयराज, अंशुल भारती, हिमांशु यादव, उदय यादव, कातिया यादव, पदमन यादव, नागेंद्र यादव और अंकित सिंह के खिलाफ पारा थाने में केस दर्ज कराया है। इंस्पेक्टर सुरेश सिंह ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तीन टीमें दबिश दे रही हैं

You may also like