Home बड़ी खबरेnews जीएसटी दरों में कमी: हिमाचल में 30 से 40 रुपये तक सस्ता होगा सीमेंट, होटलों में सस्ते होंगे कमरे

जीएसटी दरों में कमी: हिमाचल में 30 से 40 रुपये तक सस्ता होगा सीमेंट, होटलों में सस्ते होंगे कमरे

GST rates cut: Cement to become cheaper by Rs 30-40 in Himachal, hotel rooms to become cheaper

by punjab himachal darpan

जीएसटी दरों में कमी के चलते हिमाचल प्रदेश में उपभोक्ताओं को सीमेंट, होटलों में कमरे, सेब की पैकिंग सामग्री, कृषि उपकरणों समेत अन्य उत्पादों में राहत मिलने वाली है। नई दरें लागू होने से कई वस्तुओं के दाम घटेंगे, जिससे पहाड़ी राज्य के लोगों को राहत मिलेगी। हिमाचल में सोमवार से सीमेंट के बैग के दाम में 30 से 40 रुपये तक की कमी आएगी। सीमेंट के ब्लॉक भी सस्ते होंगे। पहले से ही आपदा की चपेट में आए प्रदेश के पर्यटन उद्योग को भी इससे राहत मिलेगी।

 

जीएसटी दरें घटने से राज्य के प्रमुख पर्यटन स्थलों शिमला, मनाली सहित अन्य स्थानों पर कमरों के भी दाम घटेंगे। कृषि उपकरण के लिए कम दाम चुकाने होंगे। पहाड़ी क्षेत्रों में परिवहन लागत बढ़ जाने से मैदानी इलाकों से हर वस्तु ज्यादा महंगी मिलती है। ऐसे में जीएसटी की नई दरें लागू होने से कई वस्तुओं के दाम घटने से उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी। सरिया पहले से ही 18 प्रतिशत जीएसटी के तहत था, इसलिए इसके दामों में कोई बदलाव नहीं आएगा।

आजकल सेब सीजन चल रहा है तो कार्टन और ट्रे के भी रेट घटेंगे। यह 12 प्रतिशत से घटकर 5 प्रतिशत होने जा रहे हैं। जोशी एसोसिएट्स ठियोग के प्रॉपराइटर मनीष जोशी ने कहा कि वर्तमान में सेब के यूनिवर्सल कार्टन के रेट 54 से 61 रुपये तक हैं। एक कंपनी के प्रति ट्रे रेट 570 रुपये हैं। इसमें जीएसटी 7 प्रतिशत घट जाएगा। हालांकि, बागवान नेता हरीश चौहान का कहना है कि इसका ज्यादा फर्क पड़ने वाला नहीं है। महज एक फीसदी का ही अंतर आएगा।

 

किस कंपनी का सीमेंट कितना होगा सस्ता

बिलासुपर में एसीसी गोल्ड सीमेंट 480 रुपये प्रति बैग है, जो अब 440-445 रुपये, एसीसी सुरक्षा सीमेंट 425 रुपये रहा है, अब 390-395 रुपये, बांगड़ सीमेंट 410 रुपये से अब लगभग 380 रुपये, अल्ट्राटेक सीमेंट 425 रुपये से घटकर अब 390 रुपये प्रति बैग मिलेगा। एसीसी सीमेंट के विक्रेता पवन, बांगड़ सीमेंट विक्रेता रोहित, अल्ट्राटेक के विक्रेता राकेश ने बताया कि सोमवार से उपभोक्ताओं कम दाम पर सीमेंट उपलब्ध होगा।

 

नवरात्र से पहले 10 हजार से ज्यादा गाड़ियों की बुकिंग, कम होंगे दाम

हिमाचल प्रदेश में जीएसटी के चलते गाड़ियां सस्ती होंगी। राज्य भर में नवरात्र से पहले 10 हजार से ज्यादा गाड़ियों की बुकिंग कर ली गई है। राजधानी शिमला में दोपहिया वाहनों समेत 400 से ज्यादा कारों की रविवार शाम तक बुकिंग हो चुकी थी। अकेले तारादेवी गोयल मोटर्स में ही 250 कारों की बुकिंग का दावा है। शहर में दोपहिया वाहनों समेत कारों के 10 से ज्यादा शोरूम हैं। कांगड़ा में दोपहिया और चौपहिया वाहनों की 123 से ज्यादा बुकिंग हो चुकी है। सिरमौर में 150 से ज्यादा वाहनों की बुकिंग हुई है।

You may also like