Home बड़ी खबरेnews सवा पांच क्विंटल फूलों से किया मां के दरबार का शृंगार

सवा पांच क्विंटल फूलों से किया मां के दरबार का शृंगार

Mother's court was decorated with five and a quarter quintals of flowers.

शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी मंदिर में शारदीय अश्विन नवरात्र की तैयारियां शुरू हो गई हैं। मंदिर न्यास ने व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देना आरंभ कर दिया है। 22 सितंबर से आरंभ होने वाले नवरात्र को लेकर मंदिर प्रांगण में यूपी से आए कारीगर बिजली की रंग-बिरंगी लाइटों, झूमरों और आकर्षक डिजाइनों से सजावट करने में जुटे हुए हैं। देर रात तक मंदिर में सजावट का काम जारी रहा। मंदिर को लगभग सवा पांच क्विंटल फूलों से भी सजाया जा रहा है।

मंदिर अधिकारी मनोहर लाल शर्मा ने बताया कि सभी व्यवस्थाएं समय रहते पूरी कर ली जाएंगी। शनिवार रात तक नवरात्र के लिए मंदिर को सजाकर तैयार कर लिया जाएगा। बीते दिनों भारी बरसात और आपदा के चलते श्रद्धालुओं की संख्या में कमी रही थी, लेकिन अब नवरात्र के आगाज से पहले मंदिर परिसर में रौनक लौट आई है। पिछले एक दिन से बड़ी संख्या में भक्त माता के जागरण करवाने और घरों में स्थापित करने के लिए मंदिर से ज्योति लेकर जा रहे हैं और माता के जयकारों से पूरा परिसर गूंज रहा है।

क्या कहते हैं दुकानदार

बरसात की वजह से पिछले कई सप्ताह से कारोबार ठप रहा। श्रद्धालु भी कम आ रहे थे, लेकिन अब नवरात्र शुरू होने से कारोबार के पटरी पर लौटने की उम्मीद है। इस बार मिठाइयों की अच्छी बिक्री की संभावना है।

-अमित चौधरी, मिठाई विक्रेता

 

ज्वालामुखी मंदिर में नवरात्र का अलग ही महत्व है। इस बार बारिश से काफी नुकसान हुआ, लेकिन अब जैसे-जैसे श्रद्धालु पहुंचेंगे, हमें अच्छे कारोबार की आस भी बढ़ेगी। हर साल की तरह इस बार भी दीपक, अगरबत्ती और सूखे प्रसाद की अधिक मांग रहेगी।

-अमित सूद, पूजा सामान दुकानदार

 

पिछले दिनों बारिश और आपदा के कारण श्रद्धालुओं की संख्या बहुत कम हो गई थी। इससे कमरे खाली पड़े थे। अब नवरात्र में बुकिंग तेज होने की उम्मीद है।

-काका, होटल संचालक

 

बरसात ने इस बार दुकानदारी चौपट कर दी थी। दिनभर दुकान खोलकर भी मुश्किल से खर्च निकल रहा था। अब नवरात्र शुरू हो रहे हैं। श्रद्धालुओं का आना-जाना बढ़ेगा। हमें विश्वास है कि इस बार अच्छा कारोबार होगा और पिछले नुकसान की भरपाई भी हो जाएगी।

-विशाल दत्त, खिलौना दुकानदार

You may also like