मीरथल पंचायत में आम आदमी पार्टी की बैठक आयोजित हुई, जिसमें सभी सरपंच, पंच और पार्टी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।इस बैठक के दौरान पंजाब में आई बाढ़ से प्रभावित लोगों की सहायता को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
पार्टी सदस्यों ने तय किया कि बाढ़ पीड़ितों तक आवश्यक सामग्री समय पर पहुँचाई जाएगी। साथ ही, यदि आर्थिक सहयोग की आवश्यकता होती है तो सभी सदस्य मिलकर योगदान देंगे। इसके अतिरिक्त, मुख्यमंत्री राहत कोष में भी राशि जमा कराने का निर्णय लिया गया।