प्रदेश सरकार की ओर से सफाई, सीवरेज, वाटर सप्लाई और स्ट्रीट लाइट सहित सभी ठेके दिल्ली की एक ही कंपनी को दिए जाने के विरोध में नंगल नगर कौंसिल के कर्मचारी हड़ताल पर हैं। कर्मचारी मुख्य दफ्तर नया नंगल के सामने धरने पर बैठकर ठेके रद्द करने की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि एक कंपनी को सभी ठेके देने से मनमानी बढ़ेगी और वर्तमान दरों से तीन गुना अधिक खर्च हो रहा है। हड़ताल को नगर कौंसिल के सत्ता पक्ष और भाजपा नेताओं, जिनमें पूर्व मंत्री मदन मोहन मित्तल के बेटे अरविंद मित्तल शामिल हैं, का भी समर्थन प्राप्त है। अरविंद मित्तल ने कहा कि सरकार कर्मचारियों को बेरोजगार कर रही है और वेतन बढ़ाने के बजाय निजीकरण को बढ़ावा दे रही है। इससे क्षेत्रवासियों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। कूड़ा घर-घर नहीं उठ रहा और डंपिंग यार्ड में कूड़े के ढेर बढ़ने लगे हैं।
कर्मचारी हड़ताल पर, सफाई न होने से लगने लगे गंदगी के ढेर
Workers on strike, garbage piles up due to lack of cleaning
previous post