Home बड़ी खबरेnews अदालत में 10 साल चला केस, प्रभावितों को अब 24 लाख रुपये मुआवजा देने के आदेश

अदालत में 10 साल चला केस, प्रभावितों को अब 24 लाख रुपये मुआवजा देने के आदेश

The case went on in court for 10 years, now orders to pay compensation of Rs 24 lakh to the affected people.

by punjab himachal darpan

भूमि प्रभावितों को करीब 10 साल के लंबे इंतजार के बाद न्याय मिला है। जिला न्यायाधीश दविंदर कुमार ने लोक निर्माण विभाग को भूमि अधिग्रहण अधिनियम के तहत प्रभावित भूमि मालिकों को 24,01,316 लाख रुपये का मुआवजा अदा करने के आदेश दिए हैं। अदालत ने तीनों याचिकाकर्ताओं को निर्णय की तिथि यानी जुलाई 2015 तक 15 प्रतिशत प्रति वर्ष की दर से ब्याज का भी हकदार माना है। अदालत ने स्पष्ट किया है कि कलेक्टर सिर्फ निर्णय की तिथि तक ही ब्याज देने के लिए सक्षम हैं।

You may also like