Home बड़ी खबरेnews धर्मशाला में जल्द वेलनेस सेंटर खोलने की रखी मांग

धर्मशाला में जल्द वेलनेस सेंटर खोलने की रखी मांग

Demand for opening of wellness centre in Dharamshala soon

by punjab himachal darpan

प्रदेश एक्स पैरामिलिट्री कल्याण संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय सीजीएचएस कार्यालय, चंडीगढ़ में अतिरिक्त निदेशक डॉ. सविंदर सिंह से मुलाकात की। उन्होंने धर्मशाला में जल्द वेलनेस सेंटर शुरू करने का अनुरोध किया

प्रतिनिधिमंडल ने शामिल मुख्य सलाहकार एसएस गुलेरिया और पूर्व इंस्पेक्टर जनरल ने पहाड़ी इलाकों में स्वास्थ्य सेवाओं में पेश आने वाली परेशानियों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि धर्मशाला में वेलनेस सेंटर खोलने की औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं। ऐसे में इस केंद्र से कांगड़ा, चंबा, मंडी, हमीरपुर और बिलासपुर के सेवानिवृत्त जवानों के साथ और बलिदानियों के परिवार के सदस्य सीधे लाभान्वित होंगे।

उन्होंने हिमाचल के सभी प्रमुख अस्पतालों को सीजीएसएच (केंद्रीय सरकार स्वास्थ्य योजना) में सूचीबद्ध करने का आग्रह किया, ताकि सदस्य कैशलेस सुविधा का लाभ ले सकेंगे। संगठन के मुख्य प्रवक्ता मनवीर चंद कटोच ने कहा कि अब तक सीजीएचएस कार्ड बनवाने के लिए हिमाचल के लोगों को चंडीगढ़ आना पड़ता था। धर्मशाला वेलनेस सेंटर चालू होने के बाद यह प्रक्रिया आसान हो जाएगी।

मुलाकात में एक्स डीआईजी हेमंत कुमार, इंस्पेक्टर राजेंद्र यादव, इंस्पेक्टर हरजिंदर सिंह और इंस्पेक्टर सुरेन्द्र मिथल भी मौजूद रहे। एडिशनल डायरेक्टर ने आश्वासन दिया कि पूर्व निदेशक से विमर्श कर जल्द ही वेलनेस सेंटर शुरू किया जाएगा।

You may also like