Home बड़ी खबरेnews गन कल्चर को बढ़ावा देने वाले अब सीधे गिरफ्तार होंगे

गन कल्चर को बढ़ावा देने वाले अब सीधे गिरफ्तार होंगे

Those promoting gun culture will now be directly arrested.

by punjab himachal darpan

आईपीएस अधिकारी सौम्या सांबशिवन ने कहा कि सोशल मीडिया पर गन कल्चर को बढ़ावा देने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। गन कल्चर को बढ़ावा देने वालों को सीधे गिरफ्तार किया जाएगा। बुधवार को डीआईजी उत्तरी क्षेत्र धर्मशाला का कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने यह बात कही। वर्ष 2010 बैच की आईपीएस अधिकारी के इससे पद धर्मशाला का अतिरिक्त कार्यभार था।

उन्होंने कहा कि प्रदेश पुलिस के उत्तरी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले तीन जिलों में जनता के साथ समन्वय स्थापित कर नशे के तस्करों पर कार्रवाई की जाएगी। संवेदनशीलता के साथ पीड़ितों को न्याय दिलाना उनकी प्राथमिकता है। पुलिस और जनता के बीच संवाद स्थापित करते हुए जागरूकता और समन्वय बढ़ाया जाएगा।

डीआईजी ने कहा कि उत्तर क्षेत्र में सक्रिय गैंग्स पर सुनियोजित और योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई की जाएगी। पंजाब में हाल ही में हुई गोलीकांड जैसी घटनाओं में शामिल गैंग के साथियों पर भी कार्रवाई के लिए पूरी रणनीति तैयार की जाएगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सोशल मीडिया पर गन कल्चर फैलाने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा, क्योंकि यह समाज के लिए हानिकारक है।

डीआईजी सौम्या सांबशिवन ने कार्यभार संभालने से पहले अपनी माता के साथ शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर में पूजा-अर्चना की। वहीं, एसपी नूरपुर और एसपी कांगड़ा का अतिरिक्त कार्यभार देख रहे अशोक रत्न, एसपी देहरा मयंक चौधरी सहित अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने डीआईजी का कार्यभार संभालने पर उनसे भेंटकर बधाई दी।

You may also like