Home बड़ी खबरेnews भारी बारिश से 24 घंटे में 10 कच्चे मकान जमींदोज

भारी बारिश से 24 घंटे में 10 कच्चे मकान जमींदोज

Heavy rains razed 10 mud houses in 24 hours.

by punjab himachal darpan

लगातार हो रही भारी बारिश ने जिले के लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। पिछले 24 घंटों में जिले में 10 कच्चे मकान पूरी तरह जमींदोज हो गए, जबकि 49 अन्य घरों, 64 गोशालाओं, एक दुकान और एक रसोई घर को भी नुकसान हुआ। प्रशासन ने अनुमान लगाया है कि इन घटनाओं से कुल 61.05 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार उपमंडल कांगड़ा में तीन कच्चे मकान जमींदोज हुए, जबकि आठ अन्य कच्चे मकानों, 11 गोशालाओं और एक दुकान को क्षति पहुंची। देहरा क्षेत्र में सांप के काटने से एक भैंस की मौत भी हुई, वहीं एक कच्चा मकान ढह गया और एक पक्का मकान, आठ अन्य कच्चे मकान, एक रसोई घर और पांच गोशालाओं को नुकसान हुआ।

उपमंडल जयसिंहपुर में चार कच्चे मकान ढह गए और 12 अन्य कच्चे मकानों व 10 गोशालाओं को क्षति हुई। ज्वालामुखी में चार कच्चे मकान और 13 गोशालाओं को नुकसान पहुंचा। कांगड़ा में एक कच्चा मकान जमींदोज और छह अन्य मकानों के साथ 11 गोशालाओं को क्षति हुई। पालमपुर में एक मकान जमींदोज, 10 अन्य घरों, 13 गोशालाओं और एक रिटेनिंग वॉल को नुकसान पहुंचा।

राजस्व विभाग द्वारा नुकसान का आंकलन कर रिपोर्ट प्रशासन को भेजी जा रही है, ताकि प्रभावित परिवारों को राहत और आवश्यक सहायता प्रदान की जा सके।

You may also like