Home बड़ी खबरेnews बच्चों ने लोकतांत्रिक मूल्यों व संसदीय परंपराओं का किया जीवंत प्रदर्शन

बच्चों ने लोकतांत्रिक मूल्यों व संसदीय परंपराओं का किया जीवंत प्रदर्शन

Children gave a live demonstration of democratic values ​​and parliamentary traditions.

by punjab himachal darpan

सीनियर सेकेंडरी स्कूल डगशाई शाही में यूथ पार्लियामेंट का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया। राजनीति शास्त्र की प्रवक्ता अंजना ठाकुर ने बताया कि इसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपने विचारों को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं छात्रों में नेतृत्व क्षमता, अभिव्यक्ति कौशल तथा संसदीय कार्यप्रणाली की समझ विकसित करने में मदद करती हैं। यूथ पार्लियामेंट में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते हुए छात्रों ने लोकतांत्रिक मूल्यों और संसदीय परंपराओं का जीवंत प्रदर्शन किया। इसमें कुसुम ने पीएम, मान्यता ठाकुर ने प्रेजिडेंट, निकिता ने स्पीकर, भावना ने सचिव की भूमिका निभाई, जबकि कैबिनेट में गौरव, पायल, अंजली, गुरमीत, दिवांशी, वंदना, हिमानी, काजल, संजीव, भानु, पायल, जय कश्यप, रमेश, साहिल, भरत, सिद्धार्थ व आयुष शामिल रहे। विद्यालय की प्रिंसिपल कीर्ति शर्मा ने इस आयोजन की सराहना की और प्रतिभागी विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर बिमला शर्मा, देवी चंद, टिक्कम राम, धर्म चंद समेत अन्य ने यूथ पार्लियामेंट के सफल संचालन में सहयोग किया।

You may also like