Home बड़ी खबरेnews अमेरिकी महिला की हत्या: मिसिंग की शिकायत देने वाला ही आरोपी, जुलाई में मारकर शव किया था खुर्दबुर्द

अमेरिकी महिला की हत्या: मिसिंग की शिकायत देने वाला ही आरोपी, जुलाई में मारकर शव किया था खुर्दबुर्द

Murder of American woman: The accused was the same person who filed a missing complaint, killed her in July and mutilated her body.

by punjab himachal darpan

अमेरिका में रहने वाली भारतीय मूल की एनआरआई महिला रुपिंदर कौर पंधेर (71) की गला दबा कर हत्या कर दी गई और शव को खुर्द बुर्द कर दिया गया।

वारदात को अंजाम उसी व्यक्ति ने दिया जिसके पास रुपिंदर कौर पंधेर अमेरिका से आकर रहती थी। आरोपी ही उसके केसों की पैरवाई भी करता था। वारदात जुलाई की बताई जा रही है। हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने पुलिस को गुमराह करने के लिए एक मिसिंग रिपोर्ट दर्ज करवा दी। थाना डेहलों की पुलिस ने अगस्त में 346 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी।

 

पुलिस को सूचना मिली कि रुपिंदर कौर की हत्या हो चुकी है। जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में तह तक जांच की तो सारे खुलासे हुए। आरोपी ने कबूल कर लिया कि उसने इस हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। उसने महिला के साथ रिलेशन में रहने वाले इंग्लैंड निवासी चरणजीत सिंह चन्नी के कहने पर की है। पुलिस ने इस मामले में सुखजीत सिंह उर्फ सोनू को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि चरणजीत सिंह को नामजद कर लिया है। थाना डेहलों के एसएचओ इंस्पेक्टर सुखजिंदर सिंह ने बताया कि किला रायपुर एरिया की रहने वाली भारतीय मूल की अमेरिकी नागरिक रुपिंदर कौर पंधेर का चरणजीत सिंह के साथ रिलेशन था और वह उसके साथ रहती थी। वह इंग्लैंड चला गया था। रुपिंदर कौर पंधेर के खिलाफ एनआरआई थाने में मामले दर्ज थे। वह जब भी भारत आती थी तो सुखजीत सिंह उर्फ सोनू के पास ही रहती थी और अपने केसों की पैरवाई के लिए उसने सोनू को पावर ऑफ अटार्नी दे रखी थी। सोनू ही उसका सारा काम देखता था।

 

जुलाई में रुपिंदर कौर पंधेर भारत आई तो सोनू के पास ही रह रही थी। किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ तो आरोपी सोनू ने उसकी हत्या कर दी और शव खुर्द बुर्द कर दिया। कुछ समय बाद आरोपी सोनू ने पुलिस के पास गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज करवा दी। उसके बाद आरोपी पुलिस को गुमराह करता रहा ताकि पुलिस उस पर शक न करे।

 

पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि रुपिंदर कौर पंधेर की हत्या हो चुकी है और इसमें सोनू का हाथ है। जिसके बाद पुलिस ने सोनू से कड़ी पूछताछ की तो आरोपी तोते की तरह जुबान खोल गया। इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और इंग्लैंड में रहने वाले चरणजीत सिंह को पुलिस ने नामजद कर लिया।

 

इंस्पेक्टर सुखजिंदर सिंह ने बताया कि पुलिस इस मामले में और सबूत जुटाने की प्रक्रिया में है। इसमें रूपिंदर कौर पंधेर के कंकाल के अवशेषों को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सोनू से पूछताछ की जा रही है। कई बड़े खुलासे होने की आशंका है।

You may also like