अधिकारी हो तो ऐसा :
निहरी में घर के नीचे 5 लोगों के दबने की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर राहत कार्यों का जायज़ा लेने कुछ इस तरह पहुंचे डीसी मंडी। रास्ते में भूस्खलन से सड़क बंद थी तो पैदल निकले. कीचड़ में जूते धंस गए तो तो आगे का सफर नंगे पाँव किया। .मकसद था घटनास्थल पर जल्दी से जल्दी पहुंचना ताकि कहीं कोई कमी न रह जाए