दरंग विधानसभा क्षेत्र की शिवा बदार पंचायत के गांव सुमा में दो व्यक्ति खड में बह गए। मृतकों की पहचान प्रेम सिंह और मनोहर लाल निवासी सुमा के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों और प्रशासन की मदद से प्रेम सिंह का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि मनोहर लाल की तलाश अभी भी जारी है।