Home बड़ी खबरेnews बेकाबू ट्रक ने तीन को कुचला, बुआ और छह साल की भतीजी की मौत, बच्ची की दादी की हालत गंभीर

बेकाबू ट्रक ने तीन को कुचला, बुआ और छह साल की भतीजी की मौत, बच्ची की दादी की हालत गंभीर

Uncontrolled truck crushed three people, aunt and six year old niece died, girl's grandmother is in critical condition

पंजाब के पटियाला के समाना में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। बेकाबू ट्रक ने एक महिला और बच्ची को कुचल दिया, जिससे दोनों की ही मौत हो गई। मरने वालों में बुआ और उसकी छह साल की भतीजी है। वहीं बच्ची की दादी गंभीर रूप से घायल हो गई है। पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। मृतकों की पहचान जसदीप कौर (24) और हरनाज कौर (6) के तौर पर हुई है।पुलिस के मुताबिक गांव नारायणगढ़ निवासी राजपाल सिंह अपनी पत्नी बलजिंदर कौर, बेटी जसदीप कौर व पोती हरनाज कौर के साथ मोटरसाइकिल पर गांव नमादा में लगे मेले में जा रहे थे। रास्ते में समाना के गांव गाजेवास के पास मोटरसाइकिल में खराब हो गई। राजपाल सिंह अपने परिवार के लोगों को एक दुकान के बाहर खड़ा करके खुद मोटरसाइकिल ठीक कराने के लिए चला गया। तभी समाना की ओर से आ रहा रेत से भरा ट्रक एक मोटरसाइकिल सवार को बचाते समय बेकाबू हो गया। इसके बाद बेकाबू ट्रक-ट्राला सड़क के किनारे बिजली के ट्रांसफार्मर को तोड़ता हुआ दुकान में जा घुसा।

इस दौरान दुकान के बाहर खड़ी बलजिंदर कौर, उसकी बेटी व पोती को कुचल दिया। हादसे में तीनों बुरी तरह से घायल हो गईं। जिन्हें तुरंत समाना के सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने जसदीप कौर को मृत घोषित कर दिया। वहीं बच्ची हरनाज कौर की गंभीर हालत को देखते हुए डाक्टरों ने उसे पटियाला रेफर कर दिया। लेकिन अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। वहीं बलजिंदर कौर फिलहाल अस्पताल में उपचाराधीन है। बताया जा रहा है कि ट्रक चालक का सहायक भी हादसे में घायल हुआ है। पुलिस ने चालक जतिंदर पाल निवासी कोटकपुरा के खिलाफ केस दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया है।

You may also like