Home बड़ी खबरेnews रखरखाव कार्य के लिए इलाकों में कल से बंद रहेगी बिजली सप्लाई

रखरखाव कार्य के लिए इलाकों में कल से बंद रहेगी बिजली सप्लाई

Electricity supply will be closed in the areas from tomorrow for maintenance work

विद्युत उपमंडल नंबर-1 कांगड़ा के अंतर्गत 11 केवी फिर कांगड़ा फीडर पर पेड़ों की टहनियों की कटाई और सामान्य रखरखाव का कार्य किया जाएगा। इसके कारण 17 सितंबर यानी बुधवार को सुबह 10 बजे से कार्य समाप्ति तक कई इलाकों में बिजली बंद रहेगी

सहायक अभियंता पुलकित दीक्षित ने बताया कि वीरता, फोर्टिस हॉस्पिटल, बालाजी अस्पताल, इंडस्ट्रियल एरिया, न्यू बस स्टैंड, पॉलिटेक्निक, जमाना बाद रोड, कॉलेज रोड, राजपूत सभा, तहसील चौक और आसपास के क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने कहा कि खराब मौसम की स्थिति में यह कार्य अगले दिन किया जाएगा

उधर, विद्युत उपमंडल नंबर-2 पुराना कांगड़ा के अंतर्गत भी रखरखाव कार्य और पेड़ों की टहनियों की कटाई के लिए तीन अलग-अलग फीडरों पर आपूर्ति बंद रहेगी। 18 सितंबर को सुबह 9:00 से शाम 5:00 बजे तक घुरकड़ी-दौलतपुर फीडर से जुड़े जोगीपुर, रिहालपुरा, पुराना कांगड़ा, ठेहड़ा, मैरा, चौंकी, नंदरूल, चोपाटा, मढ़ा, राजल, भलेढ़, सिम्बलू, मरहूं, मानका, ढुक्की और आसपास के क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

वहीं, 20 सितंबर को टांडा-दौलतपुर फीडर पर कार्य के चलते बोदड़ बल्ला, ललेहड़, तरसूह, पलवाना, सकौट, रेलवे स्टेशन, समेला और आसपास के क्षेत्रों में आपूर्ति बाधित रहेगी। इसके अलावा 4 अक्तूबर को सुबह 9:00 से शाम 5:00 बजे तक घुरकड़ी-सेराथान फीडर पर रखरखाव कार्य होगा, जिसके चलते घुरकड़ी, कछियारी, खोली और आसपास के क्षेत्र प्रभावित रहेंगे। सहायक अधिशासी अभियंता सचिता भरमेर ने कहा कि यदि किसी कारणवश कार्य निर्धारित तिथि पर पूरा न हो सका तो इसे अगले दिनों में किया जाएगा।

You may also like