Home बड़ी खबरेnews सहकारी सभा की जांच के दौरा उपप्रधान को धमकाने का आरोप, दो भाइयों पर केस

सहकारी सभा की जांच के दौरा उपप्रधान को धमकाने का आरोप, दो भाइयों पर केस

During the investigation of the cooperative society, the Deputy Chief was accused of threatening him, a case was filed against two brothers

उपप्रधान ने सरकारी काम में बाधा डालने और जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया

ऊना जिले के चिंतपूर्णी थाना पुलिस ने ग्राम पंचायत लोहरा लोअर के उपप्रधान कुलदीप डोगरा की शिकायत पर दो सगे भाइयों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। उपप्रधान का आरोप है कि सहकारी सभा की जांच के दौरान गांव बेहड़ बंगवाला के नरेंद्र कुमार उर्फ संजू और मनोज कुमार ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी और सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का प्रयास किया।

जानकारी के मुताबिक यह घटना 12 सितंबर को सुबह 11 बजे किन्नु स्थित सहकारी सभा कार्यालय में हुई, जब सहायक पंजीयक सहकारी सभाओं ऊना के आदेश पर निरीक्षक विपन कुमार पंचायत की मलकियत भूमि से अवैध रूप से निकाले गए बरोजा की वसूली के मामले में जांच कर रहे थे। उपप्रधान कुलदीप डोगरा ने कहा कि पंचायत की ओर से जांच में पक्ष रखने वे खुद पहुंचे। जांच स्थल पर पंचायत और सभा के कई सदस्य मौजूद थे, जिनमें प्रधान पवन कुमार, उपप्रधान सुरिंदर सिंह, सदस्य देवराज, गणेश दत्त, सुनील कुमार और अन्य लोग भी शामिल थे। इन्हीं गवाहों के बीच आरोपी भाइयों नरेंद्र कुमार और मनोज कुमार ने उपप्रधान को धमकाया और हाथापाई करने की कोशिश की।

शिकायतकर्ता का कहना है कि यदि बीच-बचाव न होता तो मनोज कुमार ने गले से पकड़ लिया होता। युवक बार-बार धमकी देते रहे कि हम तुम्हें देख लेंगे। उपप्रधान में शिकायत में कहा कि आरोपी दोनों भाइयों के पास बंदूक और रिवॉल्वर हैं। उनके खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले न्यायालय में लंबित हैं। इस घटना से उन्हें और उनके परिवार को गंभीर जान-माल का खतरा है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है। पुलिस ने शिकायत की तस्दीक के बाद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। पुलिस अधीक्षक अमित यादव ने बताया कि मामले में आरोपियों से पूछताछ की जाएगी। अभी तक पुलिस ने किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है। कहा कि मामले की गहन जांच की जा रही और कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।

You may also like