Home बड़ी खबरेnews शिमला के कोटखाई में दर्दनाक सड़क हादसा : खाई में गिरी पिकअप, चार की मौत

शिमला के कोटखाई में दर्दनाक सड़क हादसा : खाई में गिरी पिकअप, चार की मौत

Tragic road accident in Kotkhai, Shimla: Pickup falls into ditch, four dead

जानकारी के मुताबिक सोमवार दिन में सम्पर्क मार्ग पर एक पिकअप वाहन लिंक रोड से गुजर रहा था कि अचानक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। खाई में गिरते ही घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया और पुलिस को इसकी सूचना दी।

 

सूचना मिलते ही कोटखाई थाना पुलिस दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और राहत कार्य में जुट गई। घायलों को तुरंत खाई से बाहर निकालकर नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। कोटखाई के एसएचओ ने बताया कि हादसे में चार लोगों की मौत हुई है। इनमें से दो ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था, जबकि दो अन्य ने अस्पताल में उपचार के दौरान जान गंवाई। वहीं, तीन घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है

You may also like