Home बड़ी खबरेnews एडवोकेट मुकेश शर्मा लगातार दूसरी बार बने जोगिंद्रा बैंक के चेयरमैन

एडवोकेट मुकेश शर्मा लगातार दूसरी बार बने जोगिंद्रा बैंक के चेयरमैन

Advocate Mukesh Sharma became the chairman of Jogindra Bank for the second consecutive time

by punjab himachal darpan

एडवोकेट मुकेश शर्मा को जोगिंद्रा सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक का पुन: अध्यक्ष बनाया गया है। यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से हुई है, जिसकी अधिसूचना प्रदेश सरकार की ओर से जारी कर दी गई है। बता दें कि मुकेश शर्मा लगातार दूसरी बार जोगिंद्रा बैंक के चेयरमैन बने हैं। उनके पहले कार्यकाल के दौरान बैंक ने कई उपलब्धियां हासिल की हैं। उनके नेतृत्व में बैंक में यूपीआई शुरू करना और अकाउंटिंग सिस्टम को इंफोसिस जैसी कंपनी के साथ अपग्रेड करने सहित बैंक ने कई उल्लेखनीय मील के पत्थर हासिल किए हैं। दूसरी बार बैंक का चेयरमैन बनने पर मुकेश शर्मा ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल सहित कांग्रेस नेतृत्व का आभार जताया। उन्होंने कहा कि वह अपने दूसरे कार्यकाल के दौरान बैंक को और बुलंदियों पर ले जाएंगे। वहीं सोलन कांग्रेस के अनेक नेताओं व कार्यकर्ताओं ने एडवोकेट मुकेश शर्मा को पुन: जोगिंद्रा बैंक का चेयरमैन बनने पर बधाई दी।

You may also like