क्लासरूम में 2 टीचरों के बीच हो रही लड़ाई का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। जिसमें उनकी लड़ाई के चलते बच्चे भी क्लासरूम से डर के मारे भागते हुए नजर आ रहे हैं। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, यह घटना 9 सितंबर को हुई है।
शिक्षकों का काम शित्रा देकर अपने छात्रों का जीवन बेहतर बनाने का होता है। लेकिन सोशल मीडिया पर एक ऐसी वीडियो सामने आई है। जिसमें दो शिक्षक क्लास के अंदर ही बच्चों के सामने बुरी तरह मारामारी करते नजर आए है। टीचरों को क्लास में लड़ता देख अफरातफरी मच गई है और स्टूडेंट्स भी क्लास से बाहर भागते नजर आ रहे हैं। क्योंकि दोनों ही शिक्षक बिल्कुल फिल्मी स्टाइल में लड़ रहे होते हैं।
वह दोनों एक दूसरे को बेंच पर फेंकने से लेकर जमीन में लेटा-लेटा कर मुक्के मारते हैं। जिसके चलते एक तीसरा व्यक्ति उन्हें एक-दूसरे से अलग करने दौड़ा-दौड़ा आता है। यह घटना छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ की बताई जा रही है। जिसकी वीडियो ने इंटरनेट पर बहस छेड़ दी है। यूजर्स कमेंट सेक्शन में सरकारी स्कूल के इन शिक्षकों के खिलाफ एक्शन की डिमांड कर रहे हैं।
इस वीडियो में क्लास के अंदर ही 2 टीचरों के बीच मारामारी शुरू हो जाती है। बच्चे जब अपनी डेस्क और सीट पर बैठे होते हैं। इसी दौरान एक सर अंदर आकर बैठ जाते हैं, बताया जा रहा है कि दोनों के बीच क्लास लेने को लेकर विवाद होता है। जो देखते ही देखते किसी फिल्मों की लड़ाई में बदल जाते हैं। एक टीचर, दूसरे टीचर को उठाकर डेस्क पर फेंकता है।
तो बदले में वह भी उसे जमीन में गिराकर पीटता है। इस दौरान इन दोनों की लड़ाई छुड़ाने आया तीसरा शख्स भी इन्हें अलग करने की पूरी कोशिश करता है। मगर तब तक शिक्षकों का लड़ने का रिदम बन चुका होता है। मगर फिर भी तीसरा शख्स किसी तरह 2 टीचरों को अलग करता है और 1 मिनट 47 सेकंड की यह CCTV फुटेज इसी के साथ खत्म हो जाता है
पढ़ाने को लेकर विवाद…
@JayManikpuri2 ने X पर यह वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा- सारंगढ़-बिलाईगढ़ के धारासीव हाई स्कूल में दो शिक्षकों के बीच हुई मारपीट ने शिक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पढ़ाने को लेकर शुरू हुआ विवाद बच्चों के सामने लात-घूंसे तक पहुंच गया। डर के कारण छात्र कक्षा से भागते नजर आए। स्कूल बच्चों को सुरक्षा और शिक्षा देने का स्थान है, न कि हिंसा दिखाने का मंच।
आखिर ऐसे शिक्षक छात्रों को क्या सीख देंगे? प्रशासन और शिक्षा विभाग कब तक केवल औपचारिक जांच तक सीमित रहेंगे? क्या बच्चों की सुरक्षा और मानसिक स्वास्थ्य पर कोई गंभीरता से विचार होगा? यह घटना पूरे तंत्र की लापरवाही को उजागर करती है।
दो टीचरों के बीच क्लासरूम में ही बच्चों के सामने हुई लड़ाई की इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स ने भी कमेंट सेक्शन में कड़ी आपत्ति जाहिर की है। जहां कुछ लोगों ने सरकारी से इस मामले पर सख्त एक्शन लेने की डिमांड की है। वहीं कई यूजर्स इस बात पर चिंता जाहिर कर रहे हैं कि अगर क्लास में CCTV न लगा होता, तो शायद कभी पता ही न चलता कि क्या हुआ