Home बड़ी खबरेnews रूस में भूकंप के तेज झटका 7.7 तीव्रता सुनामी का अलर्ट जारी

रूस में भूकंप के तेज झटका 7.7 तीव्रता सुनामी का अलर्ट जारी

Strong earthquake of 7.7 magnitude strikes Russia, tsunami alert issued

रूस के कामचटका क्षेत्र के पूर्वी तट के पास 7. 1 तीव्रता का भूकंप आया है. इसका केंद्र 10 किमी की गहराई पर था. भूंकप की वजह से 300 किमी के दायरे में आने वाले समुद्र तटों पर सुनामी की चेतावनी जारी की गई है. ये झटके कामचटका प्रायद्वीप में आए 8. 8 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप के एक महीने बाद आए हैं. कामचटका प्रायद्वीप एक ऐसा इलाका है, जहां अक्सर भूकंप आते रहते हैं. पिछले महीने आए भूकंप की वजह से रूस, अमेरिका, जापान, हवाई, चिली, कोस्टा रिका और अन्य देशों में भी सुनामी की चेतावनी जारी हुई थी

You may also like