Home बड़ी खबरेnews पंजाब में पंचायतों का फरमान जारी, दूसरे प्रदेश से आए लोगों को पुलिस वेरिफिकेशन करवाने का दिया अल्टीमेटम

पंजाब में पंचायतों का फरमान जारी, दूसरे प्रदेश से आए लोगों को पुलिस वेरिफिकेशन करवाने का दिया अल्टीमेटम

Panchayats issued an order in Punjab, people coming from other states were given an ultimatum to get police verification done

ग्राम पंचायत लोदीपुर, पंचायत लोदीपुर बरोटू बास, पंचायत झुग्गियां बास ने प्रस्ताव पास कर दूसरे राज्य के व्यक्तियों को पुलिस वेरिफिकेशन करवाने के लिए दस दिन का समय दिया है। इन तीनों पंचायतों ने कहा कि यदि अंतर प्रांतीय व्यक्ति दस दिन के अंदर पुलिस भी वेरिफिकेशन नहीं करवाता उसको गांव से बाहर निकाल दिया जाएगा।

उपरोक्त घटनाओं के कारण उन्होंने आम इजलास में गांव में रह रहे दूसरे राज्य के लोगों को पंजाब वेरिफिकेशन करवाने के लिए दस दिन दिए। पंचायतों ने कहा कि अगर कोई इन दस दिनों में वेरिफिकेशन नहीं करवाता तो उसको उसको गांव से बाहर कर दिया जाएगा। इसके साथ ही किराएदार और डेरों में रहने वाले व्यक्तियों को भी पुलिस वेरिफिकेशन करवाने के लिए प्रस्ताव पास किया गया।

 

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अकसर देखा गया है कि सतलुज दरिया गांव लोदीपुर के किनारे बड़ी संख्या में यह दूसरे राज्य के लोग सुबह से शाम तक मछलियां पकड़ते रहते हैं। जिसके साथ जहां जानी नुकसान का खतरा बना रहता है, इसके लिए उन्होंने प्रस्ताव पास करके मछलियां पकड़ने पर पूर्ण पाबंदी लगाई।

इस मौके पर प्रदीप कुमार, हरदीप सिंह भुल्लर, पंच शेर सिंह, पंच गुरप्रीत सिंह ने कहा कि दूसरे राज्य के व्यक्तियों के खिलाफ प्रस्ताव पास किए गए हैं। उन्होंने कहा कि निश्चित समय में उनको वेरिफिकेशन करवाने के लिए कहा जाएगा। अगर निश्चित समय में वेरिफिकेशन नहीं करवाते तो उनके खिलाफ प्रस्ताव के अनुसार कार्रवाई का जाएगी।

 

उन्होंने कहा कि पंचायतों द्वारा पास किए प्रस्ताव बीडीपीओ दफ्तर देकर प्रशासन को इस संबंधी सूचित किया जाएगा। प्रदीप कुमार ने कहा कि अकसर ही देखा गया कि यह लोग दिन समय भी कई बार नशा आदि करके गलियों और सड़कों पर पड़े रहते हैं। जिससे नौजवानों पर गलत प्रभाव पड़ता है। इसके लिए उन्होंने कहा कि अगर कोई इस तरह करता पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

You may also like