Home बड़ी खबरेnews फिरोजपुर में युवती पर 13 लोगों ने किया हमला, पुलिस ने केस दर्ज कर शुरू की जांच

फिरोजपुर में युवती पर 13 लोगों ने किया हमला, पुलिस ने केस दर्ज कर शुरू की जांच

13 people attacked a girl in Ferozepur, police registered a case and started investigation

फिरोजपुर। पंजाब के फिरोजपुर जिले के थाना गुरुहरसहाय पुलिस ने युवती से मारपीट के आरोप में 13 लोगों पर केस दर्ज किया है।

 

पुलिस को दिए बयान में शीला रानी पुत्री बंता सिंह निवासी निधाना ने बताया कि कुछ समय पहले आरोपित डेविड को सीआईडी के अधिकारियों ने हिरासत में लिया था और इसे लेकर उक्त सभी आरोपित उसके परिवार पर शक करते थे।

इसी के चलते चन्ना सिंह, बलजिंद्र सिंह वासी गांव हजारा सिंह वाला, जग्गा सिंह वासी हड्डी वाला, डेविड पुत्र हरदीप सिंह, कुलदीप सिंह, कश्मीरा बाई पत्नी फलक सिंह, मनजीत कौर पत्नी हरदीप सिंह वासी निधाना ने छह अज्ञात आरोपितों के साथ हथियारों से लैस होकर उसके साथ मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

You may also like