कटरा में लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से श्री माता वैष्णो देवी यात्रा को फिर से रोक दिया गया है। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X (पहले ट्विटर) पर इसकी जानकारी दी।
श्राइन बोर्ड ने बताया कि भवन और यात्रा मार्ग पर लगातार बारिश होने के कारण 14 सितंबर (रविवार) से शुरू होने वाली यात्रा को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है। बोर्ड ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे धैर्य रखें और यात्रा की तैयारियों में जल्दबाजी न करें।