Home बड़ी खबरेnews चंबा-नागणी के पास बड़ा हादसा, 2 लोगों की मौत हरिद्धार जा रही बस तेज़ रफ्तार और ड्राइवर की लापरवाही बनी हादसे का कारण

चंबा-नागणी के पास बड़ा हादसा, 2 लोगों की मौत हरिद्धार जा रही बस तेज़ रफ्तार और ड्राइवर की लापरवाही बनी हादसे का कारण

Major accident near Chamba-Nagni, 2 people died, bus going to Haridwar was speeding and driver's negligence was the cause of the accident

by punjab himachal darpan

चंबा-नागणी के पास बड़ा हादसा, 2 लोगों की मौत हरिद्धार जा रही बस तेज़ रफ्तार और ड्राइवर की लापरवाही बनी हादसे का कारण

उत्तराखंड के चंबा-नागणी मार्ग पर एक दर्दनाक बस हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार बस हरिद्वार की ओर जा रही थी और हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि बस अत्यधिक तेज़ रफ्तार में थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे के समय ड्राइवर नशे की हालत में था, जिसके चलते यह भीषण दुर्घटना हुई।

You may also like