Home बड़ी खबरेnews हिमाचल में हाहाकार! बिलासपुर में फटा बादल, कई गाड़ियां मलबे में दबीं…

हिमाचल में हाहाकार! बिलासपुर में फटा बादल, कई गाड़ियां मलबे में दबीं…

Chaos in Himachal! Cloud burst in Bilaspur, many vehicles buried under debris...

by punjab himachal darpan

मनोज कुमार मनकोटिया फतेहपुर:-राज्य भर में हो रहे भूस्खलन के कारण सैकड़ों सड़कें बंद हैं, जिससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया है। इसके अलावा, बिजली के ट्रांसफार्मर और पानी की आपूर्ति योजनाएं भी बुरी तरह प्रभावित हुई हैं, जिससे कई इलाकों में बिजली और पानी की समस्या हो गई है। लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

 

मौसम विज्ञान केंद्र, शिमला ने 19 सितंबर तक पूरे राज्य में मौसम खराब रहने का अनुमान लगाया है। लोगों को सतर्क रहने और बेवजह यात्रा न करने की सलाह दी गई है। राज्य सरकार और आपदा प्रबंधन की टीमें प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं, ताकि जल्द से जल्द स्थिति को सामान्य किया जा सके। इस मुश्किल घड़ी में लोगों को धैर्य बनाए रखने और प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गई है।

You may also like