Home बड़ी खबरेnews 8 घंटे बाद बरामद हुआ नदी में कूदी युवती का शव

8 घंटे बाद बरामद हुआ नदी में कूदी युवती का शव

The body of the girl who jumped into the river was recovered after 8 hours

by punjab himachal darpan

हिमाचल प्रदेश और हरियाणा बॉर्डर से सटे हथिनीकुंड बैराज पर एक युवती ने अचानक उफनती नदी में छलांग लगा दी। करीब 8 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद युवती के शव को नदी से निकाला गया। युवती के छलांग लगाने की वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। जैसे ही युवती नदी में छलांग लगाती है, मौके पर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। कुछ युवकों ने जान जोखिम में डालकर उसे बचाने की कोशिश की। लोग रस्सियों और डंडों की मदद से लगातार प्रयास करते रहे, लेकिन नदी के तेज बहाव के आगे सब नाकाम साबित हुए। सूचना मिलते ही गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची और करीब 7 से 8 घंटे की मशक्कत के बाद देर रात युवती का शव बरामद किया गया। उधर, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

You may also like