Home बड़ी खबरेnews प्रदेश के सबसे कम उम्र के कंपनी कमांडर बने रमन नेपटा

प्रदेश के सबसे कम उम्र के कंपनी कमांडर बने रमन नेपटा

Raman Nepta became the youngest company commander of the state

by punjab himachal darpan

उपमंडल जुब्बल के छोटे से गांव नकराड़ी से संबंध रखने वाले रमन नेपटा ने होमगार्ड में प्रदेश के सबसे कम उम्र के कंपनी कमांडर बनकर क्षेत्र व प्रदेश का नाम रोशन किया है। 2015 में गृह रक्षा विभाग में बतौर कांस्टेबल भर्ती हुए रमन अब पदोन्नत होकर प्रदेश के सबसे कम उम्र के कंपनी कमांडर बने हैं। शिमला स्थित द्वितीय बटालियन के कमांडेंट आरपी नेपटा ने उन्हें कंपनी कमांडर का रैंक चिन्ह लगाकर सम्मानित किया। रमन ने अपनी लगन और कर्तव्यनिष्ठा से 2022 में डीजी होमगार्ड सम्मान भी प्राप्त किया था। इसके अलावा 2023 में नागपुर से उन्होंने सिविल डिफेंस इंस्ट्रक्टर का विशेष कोर्स भी सफलतापूर्वक पूरा किया है। रमन नेपटा ने कहा कि वह विभाग की जिम्मेदारियों को पूरी ईमानदारी से निभाते हुए समाज की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहेंगे।

You may also like