लोकायुक्त की टीम ने इंदौर में बड़ी कार्रवाई की है। सांवेर में शासकीय स्कूल की प्रिंसिपल को 2000 रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। लिफाफा में रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथों पकड़ा है। पकड़े जाने पर प्रिंसिपल मैडम को पछतावा हो रहा रहा है। लोकायुक्त की टीम से उनका कहना था कि गलती हो गई है। वहीं, पकड़े जाने के बाद पहले तो तेवर दिखाई फिर सिर भी नहीं उठा पा रही थीं।