मनोज कुमार मनकोटिया फतेहपुर:-सीतापुर के मछरेहटा में एक दुखद घट”ना हुई जहाँ तीन महीने के बच्चे का श”व छत पर रखे ड्रम में मिला। परिवार को संदेह है कि बंदर ने बच्चे को ड्रम में डाला। बच्चे की माँ उसे चारपाई पर सोता हुआ छोड़कर गयी थी। वापस आने पर बच्चा गायब था और बाद में छत पर बने ड्रम में मिला। पुलिस ने जाँच शुरू की।तलाश की गई तो बालक छत पर रखे ड्रम में उतराता मिला। परिवारजन बालक को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मछरेहटा पहुंचे जहां मृ#त घोषित कर दिया गया। अनुज ने बताया बंदर अक्सर उनके घर आ जाता है। घटना के दिन सीढ़ियों पर गेहूं भी बिखरे थे।
इससे लग रहा है कि बंदर ही शिवांश को उठा ले गया और ड्रम में छोड़ दिया। सूरजपुर चौकी प्रभारी गजेंद्र खरवार ने बताया कि घटना की चर्चा होने पर पुलिस अनुज के घर गई थी। अनुज ने तहरीर देने से मना कर दिया।