Home news कोटली में 40 फीट नीचे लुढ़की गाड़ी, 2 की मौत, महिला घायल

कोटली में 40 फीट नीचे लुढ़की गाड़ी, 2 की मौत, महिला घायल

Car rolls down 40 feet in Kotli, 2 dead, woman injured

by punjab himachal darpan

मनोज कुमार मनकोटिया फतेहपुर:-जिला मंडी के कोटली में एक गाड़ी अनियंत्रित होकर ढांक की ओर गिरने से 2 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 1 महिला गंभीर रूप से घायल हुई है। घायल महिला को 108 एंबुलेंस के माध्यम से कोटली से रेफर कर जोनल अस्पताल मंडी लाया गया है, जहां उसका उपचार जारी है। जानकारी के अनुसार यह हादसा बीती शाम उस समय पेश आया, जब कोटली से गाड़ी कून की तरफ जा रही थी। दुर्बल पंचायत के अलग गांव के पास यह गाड़ी सड़क से अचानक अनियंत्रित होकर करीब 40 फीट नीचे गिर गई। बताया जा रहा है कि सड़क से घसीटते हुए यह गाड़ी घर के पास बने शौचालय के समीप पहुंच गई। इस गाड़ी में चालक सहित 3 लोग सवार थे। गाड़ी को 48 वर्षीय पवन कुमार निवासी कून चला रहा है। वहीं रमा देवी पत्नी पवन कुमार और अच्छर सिंह निवासी गांव बड़ू इसमें सवार थे। द्रुबल पंचायत की प्रधान रेखा ठाकुर ने बताया कि यह लोग अपने घर की ओर जा रहे थे। घटना के तुरंत बाद एंबुलेंस व स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को कोटली अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डाक्टरों ने चालक पवन कुमार को मृत घोषित कर दिया। वहीं दो अन्य घायलों को कोटली से जोनल अस्पताल मंडी ले जा जाया गया, जहां अच्छर सिंह ने भी दम तोड़ दिया। एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मंडी अस्पताल में उपचार के दौरान अच्छर सिंह ने भी दम दिया है। कोटली पुलिस ने मौके पर पहुंच कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। मामले में आगामी कार्रवाई जारी है।

You may also like