Home news पूर्व मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश जयराम ठाकुर जी ने आज सराज विधानसभा क्षेत्र के बगड़ा थाच और बहल सैंज के आपदा प्रभावित परिवारों से खुनाची गांव में मुलाक़ात की।

पूर्व मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश जयराम ठाकुर जी ने आज सराज विधानसभा क्षेत्र के बगड़ा थाच और बहल सैंज के आपदा प्रभावित परिवारों से खुनाची गांव में मुलाक़ात की।

Former Chief Minister of Himachal Pradesh Jai Ram Thakur ji today met the disaster affected families of Bagda Thach and Bahal Sainj of Seraj Assembly Constituency at Khunachi village.

by punjab himachal darpan

मनोज कुमार मनकोटिया फतेहपुर:-पूर्व मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश जयराम ठाकुर जी ने आज सराज विधानसभा क्षेत्र के बगड़ा थाच और बहल सैंज के आपदा प्रभावित परिवारों से खुनाची गांव में मुलाक़ात की।

 

उन्होंने कहा कि चिंता की बात है कि खुनाची गांव भी लगातार हो रही भारी बारिश और भूस्खलन के कारण धीरे-धीरे धँस रहा है। गाँव में अब तक कुल 50 घर प्रभावित हुए हैं, जिनमें से 12 मकान पूर्णतः क्षतिग्रस्त हो चुके हैं जिस कारण प्रभावितों को नजदीकी खुनाची स्कूल में रहना पड़ रहा है।

 

उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त गाँव तक जाने वाली सड़क भी अवरुद्ध हो चुकी है, जिससे यहाँ के लोगों की सबसे बड़ी आजीविका सेब की फसल खेतों में ही खराब हो गई है। यह स्थिति स्थानीय किसानों और बागवानों के लिए बेहद दुखदायी है।

 

उन्होंने कहा कि आज प्रभावित परिवारों के बीच जाकर उनकी समस्याएँ सुनीं और राहत सामग्री भी वितरित की। इस कठिन परिस्थिति में उनके साथ खड़ा हूँ और सरकार से आग्रह करता हूँ कि प्रभावित परिवारों को शीघ्र पुनर्वास और उचित सहायता प्रदान की जाए।

You may also like