मनोज कुमार मनकोटिया फतेहपुर:-हिमाचल के मुख्यमंत्री ने आज सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के चबूतरा गाँव पहुँचकर जमीन धंसने से जमींदोज हुए घरों का जायज़ा लिया और प्रभावित परिवारों से मिलकर उनकी पीड़ा साझा की। यह समय कितना कठिन और मुश्किलों भरा है। आँखों के सामने अपना बनाया सब कुछ ख़त्म हो जाए- यह कितनी मुश्किलें छोड़ जाता है, इसे शब्दों में बयाँ कर पाना संभव नहीं है।
उन्होंने कहा कि मैं आप सभी के साथ हूँ। प्रदेश सरकार आपके साथ है। हम आप सभी को फिर से बसाएँगे।