Home news मणिमहेश यात्रा में फंसे यात्रियों को सुरक्षित घर पहुँचाने के लिए प्रशासन और #HRTC युद्धस्तर पर कार्य कर रहे हैं।

मणिमहेश यात्रा में फंसे यात्रियों को सुरक्षित घर पहुँचाने के लिए प्रशासन और #HRTC युद्धस्तर पर कार्य कर रहे हैं।

The administration and HRTC are working on a war footing to safely transport the pilgrims stranded in the Mani Mahesh Yatra to their homes.

by punjab himachal darpan

मनोज कुमार मनकोटिया फतेहपुर:-भरमौर से यात्रियों को एम.आई. 17 और चिनूक हेलीकॉप्टर के माध्यम से चंबा पहुँचाया गया, जहाँ से निगम की बसों द्वारा उन्हें पठानकोट एवं कांगड़ा सुरक्षित भेजा गया।

अब तक हिमाचल पथ परिवहन निगम की 193 बसों के माध्यम से लगभग 8387 यात्रियों को नि:शुल्क घर भेजा जा चुका है।

You may also like