मनोज कुमार मनकोटिया फतेहपुर:-भरमौर से यात्रियों को एम.आई. 17 और चिनूक हेलीकॉप्टर के माध्यम से चंबा पहुँचाया गया, जहाँ से निगम की बसों द्वारा उन्हें पठानकोट एवं कांगड़ा सुरक्षित भेजा गया।
अब तक हिमाचल पथ परिवहन निगम की 193 बसों के माध्यम से लगभग 8387 यात्रियों को नि:शुल्क घर भेजा जा चुका है।