Home news पुंघ में सुंदरनगर पुलिस ने बाइक सवार दो युवकों से 413 ग्राम चरस बरामद

पुंघ में सुंदरनगर पुलिस ने बाइक सवार दो युवकों से 413 ग्राम चरस बरामद

Sundarnagar police recovered 413 grams of hashish from two bike riders in Pung

by punjab himachal darpan

मनोज कुमार मनकोटिया फतेहपुर:-पुंघ में सुंदरनगर पुलिस ने बाइक सवार दो युवकों से 413 ग्राम चरस बरामद, मौके पर एक गिरफ्तार ,एक फरार,तलाश जारी।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान मुकेश (20 वर्ष) निवासी न्यागल, भौंका, ज्वाली, जिला कांगड़ा और फरार युवक की पहचान दिव्यांश (21 वर्ष) , मनेई, झंझरोली, जिला कांगड़ा के रूप में हुई है।

You may also like