Home news जय राम ठाकुर जी ने आज ओल्ड मनाली के आपदा प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया।

जय राम ठाकुर जी ने आज ओल्ड मनाली के आपदा प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया।

Jai Ram Thakur ji visited the disaster affected area of ​​Old Manali today.

by punjab himachal darpan

मनोज कुमार मनकोटिया फतेहपुर:-जय राम ठाकुर जी ने आज ओल्ड मनाली के आपदा प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया।

 

उन्होंने कहा कि यहाँ की स्थिति अत्यंत चिंताजनक है, कई स्थानों पर भारी नुक़सान हुआ है। सौभाग्य से ईश्वर की कृपा से जनहानि नहीं हुई, परंतु ओल्ड मनाली को जोड़ने वाला एकमात्र पुल पूरी तरह टूट चुका है, जिससे लोगों की कठिनाइयाँ और बढ़ गई हैं।

 

ऐसे समय में ज़रूरत है कि पुनर्वास और राहत कार्यों को त्वरित गति दी जाए, ताकि प्रभावित परिवारों को शीघ्र राहत मिल सके और जनजीवन सामान्य हो सके।

You may also like