Home news मणिमहेश में फंसे श्रद्धालुओं का सफल रेस्क्यू करने के बाद श्रद्धालुओं ने तालियाँ बजाकर मंत्री जगत सिंह नेगी का धन्यवाद किया

मणिमहेश में फंसे श्रद्धालुओं का सफल रेस्क्यू करने के बाद श्रद्धालुओं ने तालियाँ बजाकर मंत्री जगत सिंह नेगी का धन्यवाद किया

After the successful rescue of the devotees trapped in Mani Mahesh, the devotees thanked Minister Jagat Singh Negi by clapping

by punjab himachal darpan

मनोज कुमार मनकोटिया फतेहपुर🛟मणिमहेश में फंसे श्रद्धालुओं का सफल रेस्क्यू करने के बाद श्रद्धालुओं ने तालियाँ बजाकर मंत्री जगत सिंह नेगी का धन्यवाद किया और कहा—“आप Top Class Minister हैं।”

लगभग 9 दिनों तक आपदा प्रभावित क्षेत्र में बिना किसी संचार सुविधा के पैदल चलकर मंत्री जगत सिंह नेगी जी ने यह सिद्ध किया कि हिमाचल का असली गौरव ज़मीनी स्तर पर जुड़ने से है।”

You may also like