आज पूर्व मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी ने.पंडोह क्षेत्र का दौरा किया और कहा कि आपदा रुकने का नाम नहीं ले रहीं है। हमारे सालों के खून पसीने की कमाई स्वाहा हो रही है।
जिंदगी भर लगाकर जिन घरों को बनाया, जिन सड़कों और पुलों का निर्माण किया आपदा के साथ बह गए।
यह सब अपनी आँखो से देखना, कितना पीड़ादायी है, शब्दों में बता पाना असंभव है।
आज सराज विधानसभा क्षेत्र के पंडोह के ग्राम पंचायत तान्दी का दौरा कर लोगों से मिला। यहाँ पहाड़ी दरकने से लठरली गाता, और लाछ गांव में 35 मकान को नुकसान हुआ है जिसमे 8 घर पूर्णतः क्षतिग्रस्त हो गए हैं।