मनोज कुमार मनकोटिया फतेहपुर:-श्री मणिमहेश यात्रा में फंसे श्रद्धालुओं का रेस्क्यू ऑपरेशन आज सुबह 6:30 बजे से शुरू हुआ। वायुसेना के चिनूक हेलीकॉप्टर की पहली उड़ान में 50 श्रद्धालु भरमौर से चंबा सुरक्षित लाए गए। मौसम अनुकूल बना हुआ है और उम्मीद है कि आज सभी श्रद्धालुओं को सुरक्षित निकाल उनके गंतव्य भेजा जाएगा।
राजस्व मंत्री श्री जगत सिंह नेगी जी ग्राउंड ज़ीरो से निगरानी कर रहे हैं,और मुख्यमंत्री हिमाचल ने कहा मैं ज़िला प्रशासन से लगातार संपर्क में हूँ और आवश्यक निर्देश दे रहा हूँ।