छत्तीसगढ़ से भारतीय वायुसेना का गौरवान्वित करने वाला कारनामा सामने आया है..जिसमें सुकमा जिले में सबरी नदी की तेज धारा में एक शख्स बुरी तरह फंस गया..इलाके में चारों तरफ चट्टानें होने की वजह से मोटर बोट वहां तक नहीं पहुंच पाई..ऐसे में शख्स एक छोटे से पेड़ को पकड़कर जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा था…इस बीच जगदलपुर में तैनात भारतीय वायुसेना के Mi-17V5 हेलीकॉप्टर को गरुड़ कमांडो के साथ रवाना किया गया…जिसने काफी मशक्कत के बाद 12 घंटे से सबरी नदी के बीच फंसे इस शख्स को रेस्क्यू कर लिया