Manoj kumar mankotia: आउटसोर्स पर लगे बिजली कर्मी की बिजली रिपेयर करते हुए मौत। आपदा के दौरान जिला चंबा की पंचायत राख में बिजली लाईन की मरम्मत करने के लिए बिजली के पोल पर चढ़े आउट सोर्स कर्मी की करंट लगने के बाद जमीन पर गिरने से मौत हो गई। मृतक की पहचान 40 वर्षीय देशराज गांव डाकघर बकानी तहसील जिला चंबा के रूप में हुई हैं।