Home बड़ी खबरेnews मां की डांट से नाराज होकर साइकिल से वृंदावन पहुंचा बच्चा, प्रेमानंद महाराज से मिलना चाहता था

मां की डांट से नाराज होकर साइकिल से वृंदावन पहुंचा बच्चा, प्रेमानंद महाराज से मिलना चाहता था

Annoyed by his mother's scolding, the child reached Vrindavan by bicycle, wanted to meet Premanand Maharaj

 

 

मनोज कुमार मनकोटिया फतेहपुर लखनऊ के बुद्धेश्वर इलाके में मां की डांट से नाराज होकर सातवीं कक्षा का छात्र घर से साइकिल लेकर निकल पड़ा और मथुरा के वृंदावन जा पहुंचा. यह मामला 20 अगस्त का है. जानकारी के मुताबिक छात्र ने मां से किताब खरीदने के लिए 100 रुपये मांगे थे. मां ने पढ़ाई न करने की बात कहकर पैसे देने से मना कर दिया और कहा कि पापा आएंगे तब मिलेंगे. नाराज छात्र ने घर से करीब सवा चार बजे रेंजर साइकिल उठाई और निकल गया.

You may also like