Home news पठानकोट के माटी कोट में बाढ़ जैसे हालात

पठानकोट के माटी कोट में बाढ़ जैसे हालात

Flood like situation in Mati Kot of Pathankot

by punjab himachal darpan

धार ब्लॉक के अंतर्गत आते गांव माटी कोर्ट dung और आसपास के इलाकों में भारी बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं लोगों को मजबूरी में अपने घरों से बाहर आना पड़ रहा है खड्ड और नाले उफान पर हैं जिसके चलते किनारो पर बसे लोगों के घरों को भी खतरा है प्रशासन और सरकार से निवेदन है कि जल्द से जल्द एनडीआरएफ की टीम में इस पहाड़ी क्षेत्र में तैनात की जाए ताकि लोगों को किसी भी भारी नुकसान से बचाया जा सके.

You may also like